350 दिव्यांगों को मुफ्त नोटबुक दी गईं
श्रेष्ठ कर्मयोगी दिव्यांग ट्रस्ट रक्षक ग्रुप एवं हिन्दू धर्म रक्षक सेना ने निःशक्तजनों के लिए नि:शुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व मेयर अस्मिताबेन शिरोया, समब गुजरात की को-ऑर्डिनेटर, रेड क्रॉस ब्लड सेंटर सूरत के कमांडेंट डॉ. प्रफुल्लभाई शिरोया, मोहनभाई वघानी नगरसेवक श्री. अतिथि के रूप में किरणभाई खोखानी, निरालीबेन पटेल, अशोकभाई धामी, हरेशभाई सांवलिया आदि मौजूद रहे रक्षक ग्रुप के गौवरभाई पटेल व हिन्दू घम रक्षा ग्रुप की एडवोकेट रूपलबेन जोडांगिया ने 350 से अधिक विकलांगों के नाम दर्ज कराये तथा निःशुल्क नोटबुक का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया संबल सूरत से अपील की गई कि भविष्य में भी सूरत के दानदाताओं और हमारे संगठन के साथ-साथ अन्य संस्थाओं से भी विकलांगजनों की मदद के लिए इसी तरह सहयोग मिलता रहे।